Type Here to Get Search Results !

Jaya Kishori Biography in Hindi, पूज्य जया किशोरी जी का सम्पूर्ण जीवन परिचय



पूज्य जया किशोरी जी का सम्पूर्ण जीवन परिचय

Jaya Kishori Biography in Hindi

 

आज के समय में किसी को यकीन नहीं होता की इतनी छोटी सी उम्र में जिस उम्र में लोग पढ़ाई पूरी करते है और मौज-मस्ती करते है उस उम्र की लड़की कहा से कहा पहुँच गई है। भक्ति और अध्यात्म के मार्ग पर चल कर जया किशोरी जी ने आज लाखों लोगों को भक्ति का मार्ग दिखा दिया है।

सच बताऊँ तो मुझे खाटू श्याम जी के बारे में जरा सा भी नहीं पता था। एक दिन YouTube चलाते चलाते जया किशोरी जी का भजन सामने आ गया “मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है” तभी से में जया किशोरी जी के सारे भजन गीत सुनता आ रहा हूँ। जया जी के बहुत सारे भजन है खाटू श्याम जी के गाने हैं जैसे की श्री कृष्ण जी पर भजन है, शिव तांडव शिव आदि है।

Jaya Kishori Wiki


 

जया किशोरी जी का जीवन परिचय कम शब्दों में

  • जया किशोरी जी का जीवन – (Jaya Kishori Biography in Hindi)

जया किशोरी जी एक कथावाचक तथा भजन गायिका है। वो भगवत गीता, नानी बाई रो मायरो, रामायण आदि जैसे आयोजन करती है। जया किशोरी जी ने बहुत ही कम आयु में अपनी मधुरवाणी से करोड़ों लोगों को आकर्षित किया हैं।

Jaya Kishori Ji ने अपनी सम्मोहन आकर्षण वाली वाणी से नानी बाई रो मायरो के गीत गाती हैं। तब सुनने वाले श्रोता झूमने लग जाते है जैसे की “टूटी गाड़ी” भजन,“गाड़ी को संभाले रे बाबा जानो है नगर अंजार” जया किशोरी जी के मुख अरविंद से ऐसा भजन सुनने के आनंद ही अलग आता है। जया किशोरी जी का भगवान के प्रति भक्ति व प्रेम है जिसके चलते वो आज कामयाबी के उस शिखर तक है जहां तक पहुँचना बहुत ही मुश्किल है।

जया किशोरी जीवनी से लोगों को प्रेरणा मिलती है छोटे बच्चों को सही रास्ता मिलता है जिससे वो यह सोचते है कि हमारी उम्र की यह लड़की इतना कुछ कर रही है तो हमें भी कुछ करना है अपने जीवन में। मैं आपको जया किशोरी जी की जीवनी बताने जा रहे हैं।

Jaya Kishori Ji Biography in Hindi

Jaya Kishori Biodata in Hindi
पूरा नाम :जया शर्मा
जन्म तिथि :13 जुलाई, 1995
जन्म स्थान :सुजानगढ़, राजस्थान (भारत)
स्थायी पता :कोलकाता
पिता का नाम :पूज्य राधे श्याम जी हरितपाल (शिव शंकर शर्मा)
माता का नाम :पूज्य गीता देवी हरितपाल
बहन का नाम :चेतना शर्मा
भाई :अज्ञात

Jaya Kishori Wiki Biography in Hindi

Jaya Kishori Age, Date of Birth, Husband Name

जया किशोरी जी 2019 के अनुसार 24 वर्ष की हो गयी है। जया किशोरी जी का पूरा नाम जया शर्मा है, इनका जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के गांव सुजानगढ़ में एक गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ था। जया किशोरी जी के पिता का नाम शिव शंकर शर्मा (राधे श्याम हरितपाल) और माता का नाम गीता देवी हरितपल है। जया किशोरी जी के सभी भाई बहनों में बड़ी है। पिता के काम में दिलचस्पी न दिखाते हुए उन्होने बचपन से ही भजन गीत गए है।

जया किशोरी जी का मन बचपन से ही भगवान की भक्ति में लग गया था। बचपन में उनके घर में हनुमान जी का सुंदरकांड पढ़ा जाता था। धीरे धीरे उनको कीर्तन करना, भजन गाना और जागरण में भजन गीत गाना आरंभ हुआ जिसके चलते वो आज भारत के अलग अलग राज्य में गीत भजन गाती है और भगवान की महिमा फैला रही है। जया किशोरी जी के घर में शुरू से ही भक्तिमय माहौल होने से इनकी भगवान की कथा और भजनों में रूचि बढ़ गयी।

Jaya Kishori Ji की पढ़ाई उनके स्थायी पते से हुई उनके घर के पास ही उनकी स्कूली पढ़ाई कोलकाता के महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी और इसके बाद उन्होंने बी.कॉम (B.com) की पढ़ाई पूरी की है।

जया किशोरी जी ने मात्र 9 वर्ष की आयु में संस्कृत में लिंगाष्टकम्, Shiv Tandav Stotram, रामाष्टकम्, मधुराष्टकम्, श्रीरुद्राष्टकम्, शिव पंचाक्षर स्तोत्र, दारिद्रय दहन शिव स्तोत्र आदि कई स्तोत्रों को गाकर हजारों श्रोताओं को प्रभावित किया है। 10 साल की आयु में जया किशोरी जी ने अमोघफलदायी सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड गाकर लाखों लोगों के दिलों में विशेष जगह बना ली। लोगों को यकीन ही नहीं हो पता था की इतनी छोटी सी उम्र की लड़की इतना अच्छा भजन कैसे गा सकती है।

जया किशोर जी का परिचय बहुत ही सादा है। जिस उम्र में लड़कियां शौक श्रृंगार घूमना फिरना नाचना गाना पसंद करती है उस उम्र में जया जी भगवान का रास्ता पकड़ा और भगवान की भक्ति में अपनी खुशी को देखा। जया किशोरी जी के मुख पर जो चमक है वो किसी आयुर्वेदिक औसधि का फल नहीं है वो बचपन से ही तेज चमक वाले मुख को लेकर जन्मी थी उनका जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ है शायद इसकी वजह से ही उनके मुख पर इतना तेज रहता है।

किशोरी जी की सुंदरता साफ बताती है की वो किसी देवी का रूप है इसलिए कुछ लोग उन्हें देवी, पूज्य जया, साध्वी कहते है, देवी तक तो ठीक है मगर वो कोई साध्वी नहीं है वह बस एक आम साधारण लड़की है ऐसा जया किशोरी जी का कहना है।

जया किशोरी जी को साधारण से सादा रहना सादे कपड़े प्रयोग करना सादा जीवन जीना पसंद है। जया किशोरी का खाटू श्याम जी में बहुत बड़ा विश्वास है जिसकी वजह से वो हर साल राजस्थान में खाटू श्याम जी के मंदिर जरूर जाती है पूरे परिवार के साथ।

जया किशोरी जी ने ही खाटू श्याम जी का रास्ता मुझे भी दिखाया है।

ऐसा कहा जाता है कि जया किशोरी जी जब भी खाटू श्याम जी जाती हैं तो पंचायती धर्मशाला में रहती है और दो तीन दिन जब तक रहती है तब तक हर शाम भजन गीत आदि से भक्ति का माहौल बनती हैं। जया जी बहुत बड़ी भजन गायिका बन चुकी है। जया बचपन में क्लासिकल नृत्य श्री कृष्ण जी के लिए किया करती थी। उनके परिवार की परवरिश के कारण ही उनका रुझान भगवान श्री कृष्ण की तरफ हुआ और श्री कृष्ण जी की कृपा से आज जया किशोरी को पूरी दुनिया में कथावाचक के नाम से जाना जाता है।


Jaya Kishori Ji Husband Name & Family Information

  • »» जया किशोरी जी के पति, विवाह तथा पारिवारिक जीवन
  • »» जया किशोर जी की शादी किससे हुई
  • »» जया किशोर जी की शादी कब हुई

जया किशोरी जी के आए दिन इंटरव्यू होते ही रहते है। जया किशोरी जी के 2018 में हुए इंटरव्यू में उन्होने यह बताया था की वे कोई साधु या सन्यासी नहीं हैं, मात्र एक सामान्य महिला है। उन्होंने कहा की उनकी अभी शादी नहीं हुई है, इसमें बहुत देर है और वह यह कभी भी नहीं चाहेंगी कि शादी के कारण उनकी कथा प्रभावित हो।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.